सरकार की किरकिरी करा रहे बिजली विभाग के कर्मी
मामूली सी खराबी को ठीक करने में लगा दिए छः घंटे
पत्रकार एम एच यू अंसारी से किया अभद्र व्यवहार
सावी न्यूज़ लखनऊ महानगर एरिया के अकबर नगर में बिजली ने शाम के 6:30 बजे से रात को 1बजे तक रुलाया, मोहल्ले के लोग बिजली नहीं आने के कारण परेशान रहे स्थानीय लोगों ने कई बार मोबाइल से बिजली घर सूचना दी लेकिन कर्मचारियों द्वारा सभी को बस दस मिनट का कोरा अस्वासन देर रात तक देते रहे इस दौरान पत्रकार एम एच यू अंसारी ने रात समय लगभग 10:15 बजे बिजली घर जाकर पता किया तो वहां के रात्रि ड्यूटी के कर्मचारी ने बताया कि स्टाफ अभी खाना खाने के लिए गया है आ जाते ही मैं सही करवा दूँगा इस पर अंसारी ने कहा कि ठीक है और आप एक डेढ़ घंटे बाद सही करा दे लेकिन जब रात के समय लगभग 12 :20 पर अंसारी पुनः पता करने बिजली घर गये तो उपस्थित कर्मचारियों ने बहुत बत्तमीजी से बात की और कहा आप अभी आये हो तो अंसारी ने बताया कि मैं अभी साढ़े दस बजे आकर आप को बताया था तो वहाँ बैठे कर्मचारी भड़क उठे फिर अंसारी ने 1912 पर बिजली की शिकायत दर्ज कर कराई तब कर्मचारी ने आकर एक छोटी फॉल्ट जो फीव्ज बांधते ही बिजली आ गई इस एक छोटी सी समस्या को ठीक करने में छः घंटे से अधिक लगा दिया कर्मचारियों की इस लापरवाही अकबर नगर निवासी हलकान रहे , कर्मचारियों की इस हरकत से सरकार को बदनाम करने की कोशिस हो सकती है
Comments
Post a Comment