Skip to main content

केरला टूरिज़्म भारत के दस शहरों में टूरिज़्म ट्रेड मीट आयोजित करेगा


केरला टूरिज़्म भारत के दस शहरों में टूरिज़्म ट्रेड मीट आयोजित करेगा
फेस्टिवल सीज़न में ओनम समारोह एवं चैंपियंस बोट लीग में घरेलू पर्यटक आकर्षित होंगे
2019 की पहली तिमाही में घरेलू पर्यटकों की संख्या में 8 प्रतिशत की वृद्धि


सावी न्यूज़ लखनऊ।  घरेलू पर्यटकों की बढ़ती संख्या के साथ केरला टूरिज़्म बाढ़ोपरांत नए आक्रामक मार्केटिंग अभियान के साथ नई शुरुआत करने को तैयार है। इसके लिए भारत के दस शहरों में अनेक पार्टनरशिप मीट होंगीए जिनमें राज्य के पारंपरिक कलारूपों एवं पर्यटकों को आकर्षित करने वाले यहां के उत्पादों का प्रदर्शन होगा। 16 जुलाई को पटना में उल्लेखनीय भागीदारी के साथ केरल पर्यटन अधिकारियों को अब लखनऊ में होने की खुशी है और आगे की साझेदारियों के लिए इंदौरए भोपाल पुणे मुंबईए नासिकए राजकोटए अहमदाबाद और सूरत में होने वाली बैठकों के लिए तत्पर हैं। पर्यटन मंत्री श्री कडकंपल्ली सुरेंद्रन ने बताया कि ये मीट्स आगामी ओनम के त्योहार के साथ शुरु हो रही हैं जिनमें इन शहरों के पर्यटन कारोबार को केरला में पर्यटन उद्योग की 50 से ज्यादा कंपनियों के साथ बात करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहाए ष्ष्हमें हर शो में हरेक शहर से 60.70 खरीददारों के आने की उम्मीद है। इस पार्टनरशिप मीट में 30 मिनट के लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम एक विज़्युअल स्टोरीटेलिंग की प्रस्तुति होगी जिसमें केरला के विविध कलारूपों एवं यहां के ग्रामीण जीवन तथा लोककथाओं का प्रदर्शन होगा। केरला में 2018 की पहली तिमाही में 38,77712 घरेलू पर्यटकों के मुकाबले 2019 की पहली तिमाही में 8. 07 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 41,90,468 घरेलू पर्यटक आए।



सुरेंद्रन ने कहा कि ओनम सप्ताह का जश्न एवं केरला के खूबसूरत बैकवॉटर्स में चैंपियंस बोट लीग इस सीज़न बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करेगी। सीबीएल अगस्त की शुरुआत में आयोजित होगी और नवंबर तक चलेगी। आईपीएल फॉर्मेट में तैयार की गई यह लीग इस साल मॉनसून टूरिज़्म का सबसे प्रमुख तत्व है। हर वीकेंड केरला आने वाला हर टूरिस्ट किसी भी टूरिज़्म बैकवाटर में ष्चैंपियंस बोट रेसष् देख सकेगा। इसका समापन 01 नवंबर ;राज्य के स्थापना दिवसद्ध को कोल्लम में प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी बोट रेस के साथ होगा। इन वीकेंड्स पर 12 रेस आयोजित होंगी। यह पर्यटकों के लिए एक विश्वस्तरीय अनुभव होगा। चैंपियंस बोट लीग के अलावा 10 अगस्त को अलप्पुज़ः जिले में पुन्नामाडा झील पर मशहूर नेहरु ट्रॉफी बोट रेस होगीय 15 सितंबर को पथनमथिट्टा जिले में अरनमुला में पंबा नदी पर अरनमुला बोट रेसय 13 सितंबर को अलप्पुज़ः के पयीप्पड़ बैकवॉटर्स में पयीप्पड़ बोट रेसय 10 सितंबर को अलप्पुज़ः में पंबा नदीए निराट्टुपुरम में उथराड़म तिरुनाल पंबा बोट रेस और 15 जुलाई को अलप्पुज़ः में चंपक्कुलम बोट रेस आयोजित होगी।
टूरिज़्म सेक्रेटरी रानी जॉर्ज ने कहा कि घरेलू पर्यटकों की संख्या में वृद्धि इस बात का प्रमाण है कि जनवरी 2019 के बाद राज्य का पर्यटन पूरी तरह से उबर चुका है। घरेलू पर्यटकों की संख्या में वृद्धिए खासकर बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित जिलोंए इर्नाकुलमए अलप्पुज़ः और इडुक्की में इंगित करती है कि केरला का पर्यटन वापस पटरी पर आ गया है। उन्होंने कहा भारतीय यात्रियों के लिए यह राज्य न केवल आकर्षक एवं संपन्न सांस्कृतिक विरासत से सराबोर होगाए बल्कि ओनम के दौरान उनका विशेष स्वागत भी करेगा। श्रीमती जॉर्ज ने कहा हमारा मिशन केरल को सभी स्थानों के यात्रियों के लिए एक आत्मा.हलचल वाली यात्रा के अनुभव के रूप में है यह एक अपकमिंग पर्यटक एक बैकपैकर एक साहसिक.साधकए एक इतिहास शौकीन या एक हनीमूनर हो सकता है। टूरिज़्म डायरेक्टरए श्री पीण् बाला किरन ने कहा कि केरला ने अनेक नए और आकर्षक उत्पाद प्रस्तुत किए हैंए जो घरेलू यात्रियों के लिए अनुकूलित किए गए हैं और राज्य को 365 दिन बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करते हैं। उन्होंने कहाए ष्ष्एक विशेष आकर्षण जटायु अर्थ सेंटर है जहां जटायु की 200 फीट लंबीए 150 फीट चौड़ी और 70 फीट ऊँची मूर्ति लगी हैए यह दुनिया में पक्षी की सबसे विशाल मूर्ति है। यह स्थान दक्षिण केरला के मध्य में होने के कारण यहां पर आसानी से पहुंचा जा सकता है। एक अन्य आकर्षक स्थान भारत का पहला बायोडाईवर्सिटी म्यूजि़यम हैए जो तिरुवनंतपुरम की बाहरी परिधि में स्थित है। यह म्यूजि़यम कभी एक बोटहाउस हुआ करता थाए जहां पर अब राज्य का पहला साईंस ऑन स्फीयर ९ (एसओएस) सिस्टम है।


मुजिरिस हैरिटेज प्रोजेक्ट इतिहासप्रेमियों को पुराने समय में ले जाता है। यह भारत का सबसे विशाल हैरिटेज कंज़र्वेशन प्रोजेक्ट है। प्राचीन समुद्रीपोत जहां पहली शताब्दी ईसापूर्व में अरबए रोमन और मिस्रवासियों का आगमन हुआए उसके अवशेष आज 25 संग्रहालयों में संरक्षित करके रखे गए हैं। इतिहास के क्षेत्र में एक अन्य आकर्षण स्पाईस रूट प्रोजेक्ट हैए जिसने 2000 साल पुराने प्राचीन समुद्री संपर्क को जीवंत कर दिया है और 30 देशों के साथ सांस्कृतिक एवं स्वाद की विरासत को साझा किया।



श्री बाला किरण ने बताया कि कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद केरला एकमात्र भारतीय राज्य बन गया हैए जहां चार अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं। चटपटी मोपला रसोईए किलों एवं लोककथाओं और नए एयरपोर्ट की भूमिए कूर्गए कोयम्बटूर और मैसुर की सीमाओं से जुड़े मालाबार को दक्षिण भारत के नए पर्यटन गेटवे के रूप में स्थापित कर देगी। इससे राज्य को कन्नूर एवं कासरगोड जिलों में कम मशहूर स्थानोंए जैसे वलियापरम्ब बैकवॉटर्स कुप्पम और रानीपुरम पर बल देते हुए उत्तर केरला के स्थापित गंतव्यों जैसे बेकल और वायनाड में पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी।


पर्यटन को एक सतत उद्यम के रूप में स्थापित करने के प्रयास में केरला ने अपनी नई पर्यटन नीति में पेपर  (पीपुल्स पार्टिसिपेशन फॉर पार्टिसिपेटरी प्लानिंग एण्ड एम्पॉवरमेंट थ्रू रेस्पोंसिबल टूरिज़्म) का निर्माण किया है। इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय समुदाय के सक्रिय सहयोग के माध्यम से सतत रूप से नए एवं अज्ञात स्थानों को खोजना है। केरला देश में मीटिंग्स इंसेंटिव्सए कॉन्फ्रेंसेसए एण्ड एग्ज़िबिशंस (माईस) टूरिज़्म में मुख्य स्थान बनाने को तत्पर है। यहां का पर्यटन विभाग इंडियन कन्वेंशन प्रमोशन ब्यूरो (आईसीपीबी) के सहयोग से अगस्त में कोच्चि में माईस हितधारकों की नेशनल कन्वेंशन का आयोजन करेगा। आईसीपीबी अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस एवं प्रदर्शनियों के लिए उपयुक्त स्थल के रूप में देश को प्रस्तुत करने के लिए पर्यटन मंत्रालय के अंतर्गत गठित की गई एक इकाई है। इससे केरला देश के माईस मैप पर मजबूत स्थिति में आ जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम