एम बी बी एस छात्रा ने की आत्महत्या
सावी न्यूज़। कानपुर के कल्याणपुर निवासी आईआईटी के प्रोफेसर आकाश तिवारी की बेटी मान्या तिवारी झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज की एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा थी मान्या तिवारी, मंगलवार सुबह पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से ठीक पहले मां के फोन पर उसने अपनी मनः स्थिति बता दी थी, परिवार को लोगों ने उसे बचाने के लिए कॉलेज में फोन किए लेकिन देर हो गई और मान्या ने निर्माणाधीन बिल्डिंग से छलांग लगा दी। में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। हाल में उसकी परीक्षाएं शुरू हुई हैं जिसको लेकर वह तनाव में थी। मंगलवार सुबह मां से फोन पर बात करने के बाद अचानक मान्या तिवारी सुपर स्पेशलिटी की निर्माणाधीन बिल्डिंग में पहुंची और पांचवीं मंजिल में जाकर छलांग लगा दी। मान्या के आत्महत्या की सूचना पर मेडिकल कालेज में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और गहन छानबीन की जा रही है ।
एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने बताया कि मान्या की सुबह परिजनों से फोन पर बात हुई थी। उसने अपनी मां से आत्महत्या करने की बात कही थी। परिजनों ने इसकी सूचना हॉस्टल के वार्डन आदि को दी, लेकिन जब तक उसे बचाने की कोशिश होती उसने आत्महत्या कर ली। एसएसपी ने बताया कि परिवार के लोगों ने माना है कि पढ़ाई को लेकर मान्या तनाव में थी।
Comments
Post a Comment