माधव मन्दिर वार्षिकोत्सव सम्पन्न
सावी न्यूज़ लखनऊ , डालीगंज स्थित श्री माधव मन्दिर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अन्तिम दिन लखनऊ शहर के आस पास के दो सौ से अधिक संतों का सम्मेलन में सम्मलित हुए। जिसमें महंत चंद्रिका दास कोतवाल लखनऊ संत मण्डल बताया कि सर्व धर्म सद्भावना को बढ़ाने संतों के बीच मंथन किया तथा पवन शास्त्री वैदिक ग्रंथों के अध्ययन के प्रचार प्रसार पर जोर दिया जाना चाहिए । सम्मेलन के बाद भंडार आयोजित किया जिसमे संस्थान के पदाधिकारी बिहारी लाल साहू, गोविन्द साहू, भारत भूषण गुप्ता, श्याम जी साहू, ओंकार जायसवाल, राकेश साहू, माया आनन्द, दिनेश अग्रवाल, अनुराग साहू, निशान्त शुक्ला,अमन साहू, दान दक्षना देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री से मिला पत्र
मुख्यमंत्री ने चार जुलाई जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए श्री राधा माधव सेवा संस्थान के सदस्य अनुराग साहू के नाम शुभकामना पत्र प्रदान किया ।
रथयात्रा के दौरान किये गए फोटो शूट, प्रतिभागियों को मिलेगा आकर्षक पुरस्कार
गोविन्द साहू ने बताया कि रथ यात्रा महोत्सव कार्यक्रम में आयोजित मोबिलोग्राफर मोबाइल से शौकीन फोटोग्राफर द्वारा मेल की गयी फोटो के चयन के बाद आठ जुलाई को डालीगंज श्रीमाधव मन्दिर में पुरस्कृत किया जाएगा।
Comments
Post a Comment