गीतकार समीर अंजान ने किया उद्घाटन पीटर इंग्लैंड के नए शोरूम का
लखनऊ, 2-6-2019 घनश्याम पैलेस इंदिरा नगर मुंशी पुलिया के पास आज पीटर इंग्लैंड के नए शोरूम का हिंदी फिल्मों की प्रसिद्ध गीतकार समीर अंजान ने किया इस मौके पर समीर अंजान ने बताया कि सितंबर 2019 में वह सफरनामा के नाम से शहर में एक और आयोजन करेंगे।
शोरूम के मालिक सास्वत मिश्रा ने बताया कि यह शहर का दसवां शोरूम है। न्यूनतम दर 999 से शुरू होकर 2799 तक के कुर्ते, टी-शर्ट, गर्मियों के लिए मिंट कलेक्शन के साथ हर कलर के कपड़े मौजूद हैं ईद के त्यौहार को देखते हुए 2000 की शॉपिंग पर 500 की छूट दी जाएगी इससे पहले 100 लोगों के आने पर दी गई है
Comments
Post a Comment