महमूदाबाद में चला अतिक्रमण अभियान
Dekhen Video Mehmoodabad Atikraman Abhiyan
सावी न्यूज़ महमूदाबाद,सीतापुर / तहसील महमूदाबाद में उपजिलाधिकारी अमित कुमार भट्ट द्वारा रामकुंडा चौराहे से लेकर चिकमंडी चौराहे तक सड़कों पर दुकानदारो द्वारा किया गया अतिक्रमण को हटवाया वा जब्त भी किया। रास्ते मे पड़ने वाले इलाहाबाद बैंक वा यूको बैंक के मैनेजरों को बैंक के आगे खड़े वाहनों को हटवाने वा उनकी पार्किंग की व्यवस्था शुद्ध करने की हिदायत दी जब कि चिकमंडी चौराहे पर लगे पेशाबघर को खुलवाया तो नियाहत गंदा, यूरिनल को टूटा पाया वही नगर पालिका को कर्मचारी को उसके अंदर जाने को कहा तो उसने जाने से मना करने लगा कहा साहब इसमें बरैया के छत्ते है काट लेगी इस श्री भट्ट ने कहा तो आज तक सफाई क्यों नही कराई नगर पालिका कर्मचारी को तुरंत सफाई कराने का आदेश दिया श्री भट्ट के साथ उदय प्रताप सिंह कोतवाल अरुण दिवेदी के साथ पूरा प्रसासनिक अधिकारी मौजूद रहा।
Comments
Post a Comment