प्रचंड गर्मी में भी मतदाताओं का हौसला कम नहीं पड़ा यह भी देखा गया की कई बूथों पर लोग मतदाता पर्चियां लेकर घुमते रहे किन्तु कोई वैध आई डी ना होने से वे मतदान से वंचित हो गए दरअसल उनको मतदाता पहचान पत्र अभी तक प्राप्त ही नहीं हुए ऐसे लोगों की काफी संख्या है जो लोग मतदान नहीं कर पाय इस प्रकार अपने अमूल्य वोट का प्रयोग नहीं कर पाय
इस लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को सात राज्यों की 51 सीटों पर 63.38% वोट पड़े। यह पिछले सभी चरणों के मुकाबले कम है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जैसे दिग्गजों के चुनावी भाग्य का फैसला मतदाताओं ने ईवीएम में बंद कर दिया। साथहीलोकसभा की कुल 543 में से 425 सीटों पर मतदान पूरा हो गया। सवाफीसदी ज्यादाःलखनऊ संसदीय सीट पर पिछली बार के मुकाबले 1.23 फीसदी वोट ज्यादा पड़े। तेज गर्मी होने के बावजूद इस बार लोग घरों से निकले और मतदान किया। देर शाम को मिले परिणामों के अनुसार लखनऊ संसदीय सीट पर 54.29%मतदान हुआ। पिछली बार 2014 आम चुनावों में 53.06% वोट पड़े थे। मोहनलालगंज संसदीय सीट (सिधौली को हटाकर) पर 63.89%मतदान हुआ। सीतापुर जनपद में पड़ने वाली सिधौली को जोड़ लें तो मोहनलालगंज में 63.75 फीसदी मतदान हुआ है। इस बार कुल 21 लाख 66 हजार वोटरों ने लखनऊ व मोहनलालगंज संसदीय सीट पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लखनऊ में 11 लाख छह हजार 823 वोट पड़े। मोहनलालगंज में 10 लाख 59 हजार 540 वोट पड़े। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व उनको चुनौती दे रही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अमेठी सीट व यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की सीट रायबरेली पर भी 2014 के मुकाबले ज्यादा वोट पड़े। बंगाल फिर अव्वल : पश्चिम बंगाल के मतदाताओं का उत्साह पांचवें चरण में भी बना रहा। सात सीटों पर हुए मतदान में हावड़ा को छोड़ सभी सीटों पर 71% से अधिक मतदान हुआ। कुल मिलाकर पिछली बार की अपेक्षा इस बार मतदाताओं ने भीषण गर्मी को पछाड़ते हुए मत प्रतिशत में इज़ाफ़ा किया
Comments
Post a Comment