Skip to main content

Posts

Featured Post

सुभाष यदवंश को भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाए जाने समर्थको ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी जाहिर की

सुभाष यदवंश को भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाए जाने समर्थको ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी जाहिर की बस्ती मण्डल के एमएलसी एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा सुभाष यदवंश को भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाए जाने समर्थको ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी जाहिर की । जिला अध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव ने कहा सुभाष यदवंश एक कर्मठ कार्यकर्ता के साथ साथ 24 घंटे पार्टी को देने वाले कार्यकर्ता है । सुभाष यदवंश के इसके पूर्व में दो बार प्रदेश मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा एवं वर्तमान में प्रदेश महामंत्री होने का लाभ पार्टी को मिलेगा l स्टार बनाए जाने से खासतौर पर यादव वोट बैंक के साथ साथ युवा वर्ग जुड़ेगा l इस मौके पर आदित्य यदवंश, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी , शैलेन्द्र त्रिपाठी, आकाश सिंह, अरुण गुप्ता आदि लोग रहे । REPORT : ARIF MUKIM
Recent posts

आसमान छूती पेट्रोल की कीमत के बीच यामहा का मेगा माइलेज चैलेंज

आसमान छूती पेट्रोल की कीमत के बीच यामहा का मेगा माइलेज चैलेंज लखनऊ। आसमान छूती पेट्रोल की कीमत के बीच माइलेज चैलेंज एक्टिविटी ग्राहकों के लिए बहुत अहम साबित हुई है, इंडिया यामाहा मोटर ने लखनऊ में चिनहट तिराहा स्थित यामहा के शो रुम में हैबेड मेगा माइलेज चैलेंज एक्टिविटी का आयोजन किया, कार्यक्रम में यामहा कंपनी के पदाधिकारियो के साथ ही यामहा मोटर कंपनी की टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। उसके अलावा लखनऊ के यामहा मोटर प्रेमियों ने भी हिस्सा लिया। इंडिया यामहा मोटर एक पुरानी कंपनी है, और कंपनी के बीच यामहा ने अपनी अलग पहचान बनाई है। ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए मौके मौके पर यामहा गाडिय़ों के नए मॉडल उतारती रहती है, और उसके फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के बारे में कार्यक्रम के जरिए ग्राहकों को जागरूक करती है, कार्यक्रम में वेस्ट माइलेज वाले स्कूटर के राइडर को पुरस्कृत किया गया। आयोजन में चयनित स्कूटर ग्राहकों द्वारा उनके स्कूटर्स के बेहतर माइलेज का सलेक्शन किया गया, बेहतर माइलेज पर ग्राहकों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए माइलेज चैलेंज एक्टिविटी का आयोजन हुआ, साथ ही 20 किलोमीटर तक सभी ग्राहकों

एसबीआई लाइफ और लखनऊ सुपर जायंट्स ने सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए, एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शानदार विशाल 'हेलमेट' इंस्टॉलेशन का किया अनावरण

एसबीआई लाइफ और लखनऊ सुपर जायंट्स ने सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए, एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शानदार विशाल 'हेलमेट' इंस्टॉलेशन का किया अनावरण एकाना क्रिकेट स्टेडियम में प्रमुखता से स्थापित विशाल हेलमेट, मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह सुरक्षा के महत्व का प्रतीक है लखनऊ, 27 मार्च 2024: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, देश के सबसे भरोसेमंद निजी जीवन बीमाकर्ताओं में से एक, ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के साथ, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शानदार विशाल (लार्जर-दैन-लाइफ) हेलमेट इंस्टॉलेशन का उद्घाटन किया। यह स्टेडियम, लखनऊ में टीम का घरेलू मैदान है। इस हेलमेट इंस्टॉलेशन की ऊंचाई 27 फुट और चौड़ाई 34 फुट है और इसे स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रमुखता से रखा गया है, जो यहां आने वाले क्रिकेट प्रेमियों और शहर की बड़ी आबादी के लिए खूबसूरत नज़ारे जैसा है। ऐसे भव्य पैमाने पर हेलमेट का ढांचे तैयार करने का उद्देश्य है, मैदान के भीतर और बाहर सुरक्षा के महत्व के बारे में प्रगतिशील संवाद को बढ़ावा देकर जीवन बीमा की ज़रूरत और महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना। क

कोका-कोला एसएलएमजी ने कॉस्टिन मांड्रिया को सीईओ नियुक्त किया.

कोका-कोला एसएलएमजी ने कॉस्टिन मांड्रिया को सीईओ नियुक्त किया.                       लखनऊ, 27 मार्च 2024: भारत और दक्षिण पश्चिम एशिया में कोका-कोला के सबसे बड़े स्वतंत्र बॉटलर एसएलएमजी ग्रुप ने आज कॉस्टिन मांड्रिया (Costin Mandrea) को कोका-कोला एसएलएमजी ऑपरेशंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। बेवरेज इंडस्ट्री में 25 वर्षों से अधिक के समृद्ध अनुभव के साथ, श्री मांड्रिया अपनी नई भूमिका में विशेषज्ञता और रणनीतिक दृष्टि का भरपूर भंडार लेकर आए हैं। कॉस्टिन मांड्रिया ने पश्चिमी और मध्य यूरोप, रूस और जापान में कोका-कोला बॉटलिंग सिस्टम में प्रमुख नेतृत्व पदों पर कार्य किया है, जहां उन्होंने कंपनी-व्यापी परिवर्तन, सेल्स फोर्स ऑपरेशंस, ग्राहक जुड़ाव और बाजारोन्मुख रणनीतियों के माध्यम से बिजनेस ग्रोथ को बढ़ाने में विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया है।  नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए, कोका-कोला एसएलएमजी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, एस एन लधानी ने कहा, 'बहुत खुशी के साथ, हम एसएलएमजी समूह के सीईओ के रूप में मांड्रिया का स्वागत करते हैं। नेतृत्व और रणनीतिक कौ

एशियन ग्रेनिटो इंडिया के ब्राण्ड ऐम्बेस्डर बने फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर

एशियन ग्रेनिटो इंडिया के ब्राण्ड ऐम्बेस्डर बने फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर कंपनी रणबीर कपूर को लेकर ब्रांड कैम्पेन और टीवी कमर्शियल करेगी लॉन्च लखनऊ। भारत की अग्रणी टाइल्स, इंजीनियर्ड मार्बल, क्वार्ट्ज और बाथवेयर ब्रांड्स में से एक एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड (एजीएल) ने बॉलीवुड हार्टथ्रोब रणबीर कपूर को अपने ब्रांड ऐम्बेस्डर के रूप में साइन करने की घोषणा की है। इसके साथ ही कम्पनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कमलेश पटेल ने बताया कि आने वाले महीनों में, एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड रणबीर कपूर के साथ एक आकर्षक ब्रांड केम्पेइन और टीवी कमर्शियल लॉन्च करेगी। यह कैम्पेन न केवल ब्रांड के असाधारण प्रोडक्ट्स को पेश करेगा, बल्कि व्यक्तित्व और आधुनिक संवेदनाओं को प्रतिबिंबित करने वाले लिविंग स्पेसीस बनाने के प्रति उसके समर्पण को भी प्रदर्शित करेगा। अपने आकर्षण, बहुमुखी प्रतिभा और युवापन के लिए पहचाने जाने वाले रणबीर कपूर पूरी तरह से इनोवेटिव, डायनेमिक और लगातार विकसित होने वाली एशियन ग्रेनिटो की भावना का प्रतीक हैं। वर्षों की उत्कृष्टता के आधार पर बनाई गई एक मजबूत और अटल प्रतिष्ठा के साथ, एशियन ग्रे

अन्तर्राष्ट्रीय साइंस ओलम्पियाड में सी.एम.एस. छात्र को विश्व में प्रथम रैंक

अन्तर्राष्ट्रीय साइंस ओलम्पियाड में सी.एम.एस. छात्र को विश्व में प्रथम रैंक लखनऊ, 27 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस के कक्षा-5 के छात्र प्रथीथ उपाध्याय ने इण्टरनेशनल साइन्स ओलम्पियाड में विश्व में प्रथम रैंक अर्जित कर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर लखनऊ का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता साइन्स ओलम्पियाड फाउण्डेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें कई देशों केे छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने विज्ञान विषय में 60 में से 60 अंक अर्जित कर अपने मेधात्व व वैज्ञानिक प्रतिभा का परचम लहराया है। इस उपलब्धि हेतु प्रथीथ को आयोजकों द्वारा इण्टरनेशनल गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं 50,000 रूपये के नगद पुरस्कार से पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय के इस होनहार छात्र की अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है, साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया, जो छात्रों में निहित प्रतिभ

राज्यपाल सुश्री आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की सी.एम.एस. संस्थापिका डा. भारती गाँधी ने

राज्यपाल सुश्री आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की सी.एम.एस. संस्थापिका डा. भारती गाँधी ने लखनऊ, 27 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने आज राजभवन में प्रदेश की राज्यपाल महामहिम सुश्री आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट कर सी.एम.एस. की शिक्षा पद्धति से अवगत कराया। इस मुलाकात में सी.एम.एस. की एकेडमिक एडवाइजर डा. सुनीता गाँधी एवं सी.एम.एस. के इण्टरनेशनल रिलेशन्स के हेड श्री शिशिर श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। इस अवसर पर डा. भारती गाँधी ने महामहिम राज्यपाल को श्री राम दरबार का मॉडल भेंट करते हुए कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक, नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान कर उनका सर्वांगीण विकास करने को सतत् संकल्पित हैं। सी.एम.एस. का मानना है कि भावी पीढ़ी को समाज का आदर्श नागरिक बनाकर ही रामराज्य की परिकल्पना को साकार रूप दिया जा सकता है। मुलाकात के उपरान्त श्री शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि महामहिम राज्यपाल जी से बहुत अच्छी मुलाकात हुई। डा. भारती गाँधी जी ने महामहिम राज्यपाल जी को होली की बधाई दी। इस अवसर पर सुश्री राज्यपाल ने भावी पीढ़ी की सर्वांगीण विकास, स